Membership

संपादक, शोध-पत्र समीक्षक और परामर्श मंडल की सदस्यता हेतु आवेदन

सदस्यता हेतु नीचे दिये गए लिंक से आवेदन किया जा सकता है या हमारे ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है. आप अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में ज्ञान और अनुसंधान को आगे बढ़ाने में योगदान करने हेतु हमसे संपर्क सकते हैं। पत्रिका को बेहतर बनाने और मानक स्थापित करने के लिए संपादकीय मंडल में विविध भौगोलिक स्थानों के विषय विशेषज्ञ सदस्यों को शामिल करना हमारी प्राथमिकता होगी. जिससे एक विश्वसनीय और जिम्मेदार संपादकीय समिति की स्थापना की जा सके. संपादक मंडल की सदस्यता हेतु आवेदन करने से पूर्व आवेदक को यह सुनिश्चित करना आवश्यक होगा कि संपादकीय मंडल स्वैच्छिक, अवैतनिक जिम्मेदारियाँ प्रदान करेगा, प्रदत्त जिम्मेदारियों का निर्वहन ससमय,पूर्वाग्रह मुक्त और गैर पक्षपातपूर्ण होना चाहिए.संपादक/संपादक मंडल सदस्यों के कार्य से संतुष्ट न होने की स्थिति में कभी भी सदस्यता रद्द कर सकता है.सदस्यता देने/न देने/रद्द करने का सारा अधिकार संपादक/संपादक मंडल के पास सुरक्षित है.

संपादक/शोध-पत्र समीक्षक/परामर्श मंडल की सदस्यता हेतु आवेदन करें- Click Here